कुछ नया
कुछ नया सोचने
से कुछ नया
नही होता
उस
नये को नया
बनाने के लिए
ख़ून पसीना से
सींचना पड़ता हैं,
है कोई जो
इस नये को
नया बनाने का
दम रखे
दम केवल पैसे
का ही नही,
बल्कि आपकी सोच
व होश का
होना चाहिए
आपकी सोच व
होश से ही
नये को
नया
बनाया जा सकता
है
केवल मैं ही
नही बल्कि
आप
भी - हर किसी
में यह क्षमता है
बस एक बार खोजने की देर है|
No comments:
Post a Comment